व्हाट्सऐप से नाराज हैं भारतीय कंपनियां, TRAI से दखल की मांग

Uncategorized

whatsappडेस्क: व्हाट्सऐप का इस्‍तेमाल करना महंगा हो सकता है. देश की टेलीकॉम कंपनियां इस बात से नाराज हैं कि व्हाट्सऐप, स्काइप, वी-चैट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उनकी मोटी कमाई पर असर डाल रहे हैं. इनके बढ़ते इस्तेमाल से लोग अब मोबाइल फोन और एसएमएस का कम इस्‍तेमाल करने लगे हैं. लोगों ने व्हाट्सऐप पर बड़े-बड़े यूजर ग्रुप बना लिये हैं और मुफ्त में एक दूसरे तक संदेश पहुंचाते रहते हैं.

टेलीकॉम कंपनियों का कहना है कि उन्होंने अरबों रुपए खर्च करके लाइसेंस लिया है और यहां के संचार के लिए उन्हें अधिकार है, ऐसे में दूसरी एजेंसियां या कंपनियां कैसे उन्हें बाईपास करके यह काम करवा सकती हैं. इसलिए इन कंपनियों ने ट्राई यानी टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया का दामन थामा है कि वह कोई बड़ा कदम उठाए.

अब ट्राई इस मामले पर विचार कर सकती है कि व्हाट्सऐप जैसे प्लेटफॉर्म से टेलीकॉम कंपनियों की कमाई पर कितना असर पड़ रहा है. टेलीकॉम कंपनियां चाहती हैं कि ट्राई उन पर कुछ शुल्क लगाए या उन्हें उनसे कुछ दिलवाए. दिलचस्प बात यह है कि भारत में टेलीकॉम कंपनियों की कमाई लगातार बढ़ती जा रही है और यहां यूजर की तादाद बढ़ती ही जा रही है. इसके बावजूद वे चाहती हैं कि अन्य स्रोतों से पैसे आएं.

अब गेंद ट्राई के पाले में है जो इस पर विचार करेगी लेकिन यह उसके लिए भी बहुत कठिन होगा क्योंकि इस तरह का कोई कानून देश में नहीं है. फिर भी व्हाट्सऐप यूज करने वालों को आने वाले समय का इंतजार करना होगा. अब देखना है कि ट्राई क्या कदम उठाती है|[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]