यूपी में अपराध के सवाल पर लड़खड़ायीं डिंपल

Uncategorized

dimple yadavनई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध की दर संबंधित सवाल पूछने पर समाजवादी पार्टी की सदस्य और एसपी प्रमुख मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल यादव असहज हो गई। गुरुवार को लोकसभा कार्यवाही के दौरान महिला भाजपा सांसद ने इस संबंध में सवाल पूछ लिया था। एक अन्य भाजपा सांसद ने इस मौके पर चुटकी भी ली।

लोकसभा में गुरुवार को नियम 193 के तहत देश में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों को रोकने के लिए कठोर कानून बनाने की जरूरत पर चर्चा हो रही थी। चर्चा में हिस्सा लेने के दौरान एसपी सदस्य डिंपल यादव ने जब मध्य प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के संबंध में आंकड़ा दिया तो बीजेपी की एक महिला सदस्य ने टिप्पणी की कि उत्तर प्रदेश के बारे में भी बताइए।

इस पर डिंपल कुछ क्षण के लिए रुकीं, लेकिन उन्होंने तुरंत स्थिति को संभालते हुए बीजेपी सदस्य से कहा कि वह आसन को संबोधित कर रही हैं, उन्हें नहीं।

इसी बीच उनके बगल वाली सीट पर बैठे उन्हीं की पार्टी के सदस्य और रिश्ते में उनके देवर धमर्ेंद्र यादव उनके बचाव में कुछ बोलने को खड़े हुए तो पीठासीन सभापति ने कहा कि उनको (डिंपल) वकील नहीं चाहिए। आप बैठ जाइए।

जब वह अपनी बात कह चुकी थीं तो बीजेपी के अनुराग ठाकुर ने चुटकी लेते हुए कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह) खुश हो गए होंगे, इस पर डिंपल ने कहा कि नेता जी तो वैसे ही खुश हैं। [bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]