फर्रुखाबाद: मुख्यचिकित्साधिकारी राकेश कुमार ने कहा है की उन्होंने जनपद की सभी आशा बहुओ की कार्यप्रणाली को परखा है| जिन 280 आशाओ को काम के सक्रिय नही पाया गया उन पर बर्खास्तगी की कार्यवाही की जाएगी| इस दौरान उन्होंने बच्चों के कुपोषण को दूर करने के उपाये व सही खानपान की जानकारी दी|
फतेहगढ़ स्थित अपने कार्यालय में बुलाई गयी पत्रकार वार्ता में बोलते हुए सीएमओ राकेश कुमार ने कहा की जनपद में पांच साल से कम उम्र के बच्चों की सूची आशाये बनाएगी |वही हर घर में आशा खुद जाकर बच्चों को डायरिया आदि से बचाने के लिए ओआरएस के घोल का पैकेट पंहुचाएगी|
इस दौरान उन्होंने कहा की जनपद में कुल 1199 आशा है| जिसमे से 280 कोई काम नही करती| जिन्हें चिन्हित करके विभाग ए वाहर किया जायेगा