लूट और हत्यारोपी के भाई की लाश रेलवे ट्रेक पर मिली, हत्या का आरोप

Uncategorized

trenफर्रुखाबाद: बीते एक दिन से लापता लूट व हत्यारोपी के भाई की लाश रेलवे ट्रेक पर मिलने से सनसनी फ़ैल गयी| परिजनों ने विरोधीयो द्वारा हत्या कर शव ट्रेक पर डाल देने का आरोप लगाया है| पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा है|
बीते 31 जनवरी 20 13 को कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम महरूपुर रावी निवासी रामशंकर वर्मा उर्फ मुनीम अपने घर के अंदर बने कमरे में रात्रि लगभग 11 बजे सो रहे थे। रामशंकर गिरवी गांठे के अधार पर सूदखोरी का कारोबार करता था। जिसकी घर में ही लूट की घटना कर देने के बाद कुछ बदमाशो ने गोली मारकर हत्या कर दी थी|
जिसमे मृतक का पुत्र सर्वेश पुत्र रामोतार राजपूत भी था| पुलिस ने सर्वेश सहित चार लोगो को लूट व हत्या किये जाने के मामले में जेल भेज दिया था| सर्वेश का छोटा भाई मुकेश घर पर रहता था| वह कल बुधवार से गायब था| गुरुवार को उसका शव थाना क्षेत्र के रशीद कोल्ड स्टोरेज के पास रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला| सुबह जब गांव के ही कुछ लोग शौच के लिए गये तो मुकेश का शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा देखा तो जानकारी परिजनों को दी| सुचना मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर पंहुचे और शव की शिनाख्त कर ली| पुलिस ने शव का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| वही मृतक के बड़े भाई कमलेश लोधी ने मुनीम की हत्या के चक्कर में उसके भाई की हत्या कर शव ट्रेक पर डाल देने का आरोप लगाया है| फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पायेगा|