फर्रुखाबाद: प्राइवेट ट्रेनिग पार्टनर योजना के अंतर्गत मोहल्ला खतराना में कौशल विकास केंद्र का भव्य उद्घाटन परियोजना निदेशक डॉ डी आर विश्वकर्मा ने किया|
परियोजना निदेशक श्री विश्वकर्मा ने कहा की आज तकनीकी के माध्यम से हम पूरी दुनिया मुट्ठी में कर रहे है| सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से हम आज पूरी से जुड़े भी है| जिससे हमारे कार्य व सूचनाओ आदान-प्रदान सेकेंडो में होता है| उन्होंने छात्रों से मेहनत लगन से पढाई करने को कहा|
एमआईएस मैनेजर रामसहारे ने बताया की सभी छात्र समय से कक्षा में उपस्थित होकर वायोमेटीक डीवाइस पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराये| उन्होंने कह की 80 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नही होगी| आईसेक्ट के जिला प्रभारी एवं केन्द्र संचालक सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया की आईसेक्ट द्वारा जनपद में फर्रुखाबाद, कायमगंज तहसील में 1200 छात्रों को कम्प्युटर,रिटेल. इंश्योरेंस,एवं एकाउंटिंग द्रेड़ो में प्रशिक्षण दिया जायेगा| प्रत्येक बैच में 27 बच्चे रहेगे| आकांक्षा सक्सेना ने स्मृति चिन्ह भेट किया| इस मौके पर जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के लिपिक रामवीर, अभिषेक शुक्ला, सोनम, पूजा सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे|