फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में बुलाने के बाद भी ना आने बाले पार्टी विधायको व वरिष्ठ नेताओ की आला कमान से शिकायत की जाएगी| जिसके बाद उन पर पार्टी स्तर पर उन पर कार्यवाही की जाएगी| यह घोषणा पार्टी के जिलाध्यक्ष रामसेवक सिंह यादव ने की|
आवास विकास स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में बुलाई गयी मासिक बैठक में बोलते हुए उन्होंने कहा की कुछ लोग अपनी गाडियों में पार्टी के झंडे व काले शीशे लगा कर पार्टी की छवि खराब कर रहे है| जिसके विषय में वह पुलिस अधीक्षक से मिलकर झंडा वाली गाडियों की चेकिंग करायी जाएगी| वही उन्होंने कहा की छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्रा की जयंती पर आगामी पांच अगस्त को सभी कार्यकार्ता व पदाधिकारी लखनऊ के लिए रबाना होंगे|
वही उन्होंने कहा की मासिक बैठक में बुलाने के बाद भी कोई माननीय व वरिष्ठ नेता नही आते जिसकी शिकायत पार्टी आला कमान से की जाएगी|जिलाप्रवक्ता पुष्पेन्द्र यादव ने कहा की कमेटी में पद उन्ही को मिलेगा जो 15 सक्रिय सदस्य बनायेगे| इस दौरान नदीम फारुखी, कल्लू यादव, मंदीप यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव, कार्यवाहक महासचिव आदि लोग मौजूद रहे|