रोडवेज बसों में भी लगेगा मोबाइल चार्जर

Uncategorized

mobile talkingफर्रुखाबाद: अगर सफर में बात करते- करते आपका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो जाए, तो घबराने की जरूरत नहीं है। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम अब रोडवेज की सभी बसों में मोबाइल और ईटीएम (इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन) चार्जिग प्वाइंट लगाएगा। सफर के दौरान भी आप अपना मोबाइल फोन चार्ज कर सकते हैं।

नई व्यवस्था के तहत अब रोडवेज की सभी बसों में इमरजेंसी चार्जिग प्वाइंट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। हालांकि अभी यह व्यवस्था सिर्फ परिचालक और चालक की सीट के पास ही दी है। मैनपुरी डिपो से संबद्ध सभी 38 बसों में यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी। एक परिचालक ने बताया कि बस के अंदर ईटीएम मशीन को चार्ज करने का प्वाइंट भी होगा। पहले ईटीएम मशीनों को सिर्फ डिपो पर ही जार्च कराया जा सकता था। इसमें अक्सर परेशानी होती थी। रास्ते में मशीन डिस्चार्ज होने पर ईटीएम से टिकट नहीं निकल सकते थे। वहीं यात्रियों को भी मोबाइल फोन स्विच ऑफ होने पर दिक्कत होती थी।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]