हाई टेशन लाइन से चिपक कर मासूम छात्रा की मौत, हत्या के आरोप के साथ लगाया जाम

Uncategorized

pranshiफर्रुखाबाद:(मोहम्दाबाद) थाना मोहम्दाबाद क्षेत्र के ग्राम मानिकपुर दहेलिया स्थित कालेज की छत पर पंहुची कक्षा पांच की छात्रा की हाईटेशन लाइन से चिपक कर मौत हो गयी मौके पर पंहुचे परिजनों ने हत्या किये जाने का आरोप लगाकर जाम लगा दिया | सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पंहुचे|
ग्राम दहेलिया के ही घनश्याम कुशवाह का रविराज सिंह कालेज के पास खेत है जिसमे उसकी पुत्री प्रांशी अपने खेत पर गयी थी उसी समय वह किसी तरह निर्माणाधीन कालेज की छत पर चली गयी| उसी समय वह छत पर निकले हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गयी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी सूचना पर पंहुचे मृतका के परिजनों ने बेटी की हत्या किये जाने का आरोप लगा कर जमकर हंगामा किया और कुछ समय के बाद मोहम्दाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया|
जाम की सूचना पर एसडीएम लवकुश त्रिपाठी, तहसीलदार सदर राजेन्द्र चौधरी, क्षेत्राधिकारी मोहम्दाबाद योगेश कुमार सिंह मौके पर पंहुचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह किसी भी तरह राजी नही हुए| परिजनों की मांग थी की कालेज के मालिक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाये तभी जाम खोला जायेगा| काफी समय मसक्कत करने के बाद एसडीएम के कार्यवाही के आश्वासन के बाद बमुश्किल जाम खुल सका|पुलिस शव को पोस्मार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है|