मौसम विज्ञान विभाग ने कहा- मानसून में हुआ सुधार, अगस्त में सामान्य बारिश की उम्मीद

Uncategorized

Rainडेस्क: मौसम विज्ञानियों ने कहा है कि जुलाई में सक्रिय दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के अगस्त में भी जारी रहने की संभावना है. अगले महीने सामान्य बारिश की उम्मीद है. अगर सब कुछ इस अनुमान के मुताबिक ही रहा, तो फसलों की पैदावार भी अच्छी रहेगी.

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में सचिव शैलेश नायक ने कहा कि जुलाई में जहां 93 फीसदी बारिश की उम्मीद है, वहीं अगस्त में 96 फीसदी बारिश का अनुमान है. उन्होंने कहा, ‘महीने के अगले कुछ दिनों में भी बारिश होगी.’

शैलेश नायक ने कहा, ‘अगले तीन हफ्ते, यानी 15 अगस्त तक बारिश की अच्छी संभावना है. कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिससे अच्छी बारिश होगी.’ उन्होंने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की कमी बनी रहेगी.

मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि भारत में इस साल मॉनसूनी बारिश में कमी आएगी. विभाग के मुताबिक, 96 से 104 फीसदी बारिश का मतलब है सामान्य बारिश, जबकि 90 से 96 फीसदी बारिश को सामान्य मॉनसूनी बारिश से कम माना जाता है| मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा था कि उत्तर-पश्चिम भारत में पड़ने वाले कच्छ और सौराष्ट्र इलाके में मॉनसून मजबूत है| अगर देशभर की बात करें, तो मॉनसून की बारिश जून में कम रही, लेकिन जुलाई में बारिश में तेजी आई|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]