जूता के शोरुम में विवाद करने का आरोपी पंकज शुक्ला गिरफ्तार

Uncategorized

pankaj shukla 2फर्रुखाबाद: शहर के किराना बाजार चौक पर स्थित जूते के शोरुम में मारपीट व लूट की घटना में आरोपी हिन्दू महा सभा के नेता पंकज शुक्ला को पुलिस ने आखिर दबोच ही लिया| उसके पास से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किये है|
बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की पंकज शुक्ला पल्ला स्थित बियर की दुकान पर बैठ कर दारू पी रहा है| जानकारी मिलने पर शहर कोतवाल ने फ़ोर्स के साथ पंहुच कर पंकज को रात में ही पकड़ लिया| तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से एक 15 बोर का तमंचा व दो कारतूस मिले है| पुलिस की हिरासत में बैठे पंकज ने जेएनआई को बताया की वह अपने दोस्त आशु दीक्षित निवासी नुनहाई के साथ दो जोड़ी जूते खरीदने गया था| दुकान में भीड़ थी| उसने जब जूते पसंद कर लिए तो काउंटर पर बैठे शोरुम मालिक रविश रस्तोगी से बिल जल्दी बना देने को कहा लेकिन किसी ने नही सुना|
पंकज के अनुसार जब वह जादा पीछे पड गया तो उसका दुकान के एक कर्मचारी से विवाद हो गया जिस पर उसने पंकज शुक्ला के झापड़ मार दिया|| जबाब में पंकज ने भी उसके झापड़ जड़ दियाइस बात से विवाद शुरू हो गया| तो शोरुम के मालिक व उनके पुत्र ने उसके साथ मारपीट कर दी|
संख्या में कम होने की वजह से वह अपने घर चला गया और कुछ समय के बाद राजीव राठौर व अन्य साथियों के साथ दोवारा उसके शोरूम में पंहुचा| तो फिर मारपीट शुरू हो गयी| पंकज के साथियों ने शोरुम के जूते उठाकर मारपीट शुरू कर दी जब मारपीट करते हुए पंकज व उसके साथी शोरुम से बाहर आ गये| इसी दौरान शोरुम के मालिक ने अपनी दोनाली बंदूक निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी| आरोपी पंकज ने बचाव में उसकी बंदूक तोड़ दी| जिससे राजीव राठौर व एक अन्य युवक घायल हो गया| पीछे से शोरुम के मालिक रविश के छोटे भाई रजत ने तमंचे से भी फायर किये|
फिलहाल पुलिस भी लूट की घटना को फर्जी मान रही है| पुलिस गिरफ्त आये शातिर पंकज से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है|