पहले सावन में मायके आई नवविवाहिता की मिली खेत में लाश, दुष्कर्म की आशंका

Uncategorized

murder aradhana hotepurफर्रूखाबाद: कम्पिल थाना क्षेत्र के गाव होतेपुर में एक नव विवाहिता अराधना राजपूत की लाश खेतो में बरामद हुई है| आराधना की एक माह पूर्व कासगंज में शादी हुई थी| सावन के महीने में आराधना अपने मायके आई हुई थी| देर रात आराधना की हत्या कर दी गयी| सुबह शौच के लिए खेतो में गए लोगो ने लाश देख पुलिस को सूचना दी|

खेत में युवती का अस्त-व्यस्त शव मिलने से सनसनी फैल गई। अराधना उर्फ कामा ग्राम होतेपुर निवासी करतार सिंह वर्मा की 24 वर्षीय पुत्री थी। कामा का शव आज सुवह गांव के साहिब सिंह के खाली खेत में पडा था। कामा सलवार सूट पहिने थी कुर्ते का बटन खुला था। गर्दन व सीने पर खरोच के निशान थे| सलवार का नारा खुला था।

आशंका जाहिर की जा रही है कि पूर्व प्रेम प्रसंग में कामा को खेत में बुलवाया गया और उसके साथा दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया। विरोध किये जाने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई।

murder hotepur farrukhabadकायमगंज के सीओ एके रावत और थाना प्रभारी इंसप्रेक्टर केबी सिंह ने मौके पर जाकर जांच पडताल की और शव का पंचनामा भरवाकर लाश को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है| पुलिस को घटनास्थल के पास साहिब सिंह के दूसरे चारे वाले खेत में कामा का मोबाइल फोन व एयरटेल का सिम मिला है। कामा का पडोसी जिला कासगंज थाना गंजडुडवारा के ग्राम नगला नैनसुख निवासी अनिल से बीते 6 जून को ही विवाह हुआ था। घरवालो ने बताया कि कामा को दौरे पडते थे और बीमार थी। बीते दिनो गलूकोज की बोतले चढ़ी थी। आराधना का पति ताऊ के बेटे बंटू व दोस्त लालू के साथ 3 दिन पूर्व बीमार पत्नी को देखने ससुराल में आया था और रूका था। बीते दिन बीमार कामा को सास अनार देवी व ससुर प्रेमबाबू भी देख गए थे।

महिला के साथ बलात्कार की आशंका भी जाहिर की जा रही है| पुलिस का कहना है कि वो हर मामले पर नजर बनाये हुए है| मृतका के मोबाइल की छानबीन की जा रही है| पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति काफी स्पष्ट हो सकेगी| मृतका के भाई अलोक राजपूत ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं जिस पर शक जाहिर किया जा सके|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]