फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के तकरीबन दो किलोमीटर दूरी पर बीरान क्षेत्र में स्थित हैवतपुर गढ़िया में बनायी गयी काशीराम कालोनी में सुरक्षा की दृष्टि से कोई विशेष बंदोबस्त नहीं किया गया। आये दिन वंहा घटनाये होती रहती है है| सट्टा किंग को भी बंद पड़ी चौकी के निकट ही गोली मारी गयी थी जिसकी बाद में मौत हो गयी थी| चौकी खुलवाने को लेकर कांशीराम कालोनी उत्थान सिमित के लोगो ने पुलिस अधीक्षक से भेट की है|
संगठन के अध्यक्ष रावेश मिश्रा ने कहा की काशीराम कालोनी में हजारों की जनसंख्या है।जो मऊदरवाजा थाने से तकरीबन दो किलोमीटर दूरी पर मौजूद हैं। कालोनी में अक्सर शोहदों का आना जाना बना रहता है। कुछ समय पहले कालोनी में सुरक्षा की दृष्टि से एक चौकी की स्थापना भी की गयी। जिस पर एक एसआई के साथ-साथ कांस्टेबलों की तैनाती की गयी थी। कुछ समय तो मामला ठीकठाक चला लेकिन फिर पुलिस गाहे बगाये कालोनी में जाती थी और कई बार तो चौकी में ही लंबी नींद मारते दरोगा जी नजर आते थे।
बीते दिन इतनी बड़ी- बड़ी घटनाये हो जाने के बाद भी पुलिस कालोनी में दोबारा झांकने जाती है चौकी पर कोई सक्रियता नजर आयी वल्कि चौकी का शटर बंद ही रहता है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि चौकी कभी-कभी ही खुलती है और सिपाही भी कभी-कभी कालोनी में गश्त कर जाते हैं। वैसे अक्सर चौकी बंद ही रहती है।
पुलिस अधीक्षक ने फिलाहल कोई अस्थायी व्यवस्था करने का भरोसा दिया है| इस दौरान मो० हाशिम, मोनू, गौरव, खुर्शीद अहमद आदि मौजूद रहे|