फर्रुखाबाद:(कमालगंज)बीते दो वर्ष पूर्व गायव हुए युवक को गुरुवार को फर्रुखाबाद जीआरपी ने बिना टिकट यात्रा करने में दबोच लिया| युवक लुधियाना में नौकरी कर रहा था| जबकि उसके परिजनों ने कई लोगो के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था| परिजनों ने कलेक्ट्रेट में युवक की बरामदगी न किये जाने पर धरना भी दिया था|
विदित है की थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम अहिमा निवासी रामनरेश का पुत्र दीपू वर्ष 2012 को गायब हो गया था| जिस पर परिजनों ने आरोप लगाया था की कन्नौज के थाना गुरसहायगंज के ग्राम सन्जू पुत्र वालकराम, कमलेश पुत्र वीरबहादुर निवासी अहिमा कमालगंज उसे घर से बुला ले गये और उसका अपहरण कर लिया| दीपू की माँ ने आरोप लगाया की आरोपियों ने उससे दो लाख रुपये की मांग की| दीपू की माँ सुखदेवी ने अदालत के आदेश पर कमालगंज थाने में 4 अगस्त 2013 को मुकदमा दर्ज कराया था| लेकिन कोई कार्यवाही ना होने पर दीपू के परिजन कलेक्टर में घरने पर बैठ गये थे| पुलिस कई बार उसकी तलाश में दिल्ली जा चुकी थी|
वही गुरुवार को फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने युवक दीपू को बिना टिकट यात्रा करने में हिरासत में ले लिया| लेकिन वही उसके गांव अहिमा के ही कुछ लोग मौजूद थे उन्होंने जीआरपी को बताया की जिस युवक को पकड़ा है उसके परिजनों ने थाना कमालगंज में अपहरण का मुकादम दर्ज कराया है| जिस पर जीआरपी ने थाना कमालगंज सम्पर्क किया| जानकारी होने पर थाने से दरोगा कुलदीप व रणधीर ने जीआरपी थाने पंहुच कर युवक को बरामद कर लिया|
युवक दीपू ने बताया की वह अआरोपी संजू पुत्र बालकराम के भाई मनोज के साथ दिल्ली नौकरी करने के लिए गया था| कुछ दिनों के बाद उसका मनोज से विवाद हो गया तो वह दिल्ली छोड़कर लुधियाना चला गया| जंहा वह कई माह से नौकरी कर रहा था|पुलिस ने युवक को अभी परिजनों को नही सौपा है क़ानूनी कार्यवाही के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जायेगा|