डेस्क:बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए अब राशन कार्ड मान्य नहीं होगा. इसकी जगह आधार कार्ड काम में लाया जा सकेगा| 19 जुलाई को जारी संशोधित केवाईसी गाइडलाइंस में आरबीआई ने बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए 6 दस्तावेज तय कर दिए हैं| आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और नरेगा कार्ड बैंक अकाउंट खुलवाने के काम लाए जा सकते हैं|
गौरतलब है कि राशन कार्ड का प्रयोग सब्सिडी के जरिए मिलने वाले राशन पाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था| साथ ही यह बैंक अकाउंट खुलवाने और वैकल्पिक रूप से पहचान पत्र के तौर पर भी प्रयोग में लाया जाता रहा है. लेकिन रिजर्व बैंक की नई गाइडलाइन के बाद राशन कार्ड से यह स्टेट्स छीन जाएगा|
अब तक अकाउंट खुलवाने के लिए बैंक ग्राहकों से कई सारे दस्तावेज मांगा करते थे. इसमें राशन कार्ड और यूटिलिटी बिल भी शामिल होते थे. लेकिन नए नियमों के बाद यह बदल जाएगा|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]