फर्रुखाबाद: डायट से सेवारत प्राशिक्षण ना मिलने के बाद अभी तक अपने मूल विधालयो में तैनाती ना लेने के मामले में जेएनआई ने बीते दिन ही खबर प्रकाशित की थी| जिसके बाद से मृतक आश्रित शिक्षको ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में डेरा डाला और उन्हें प्रशिक्षण दिने जाने की मांग की है| फ़िलहाल प्रशिक्षण नये डायट प्राचार्य के चार्ज लेने तक स्थिर हो गया है|
जिला शिक्षा एवं प्राशिक्षण संस्थान में मृतक आश्रित शिक्षको का सेवारत प्रशिक्षण होने के लिए शासन के आदेश थे| प्राशिक्षण 12 जुलाई से दो वर्ष के लिए शुरू हुआ था तीन दिन के बाद डायट प्राचार्य ने लिखित में प्राशिक्षणके लिए मना कर दिया जिससे प्राशिक्षण लटक गया है|
खबर प्रकाशित होने के बाद मंगलवार को तकरीवन डेढ़ दर्जन मृतक आश्रित शिक्षको ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में डेरा डाल दिया| तथा प्राशिक्षण कराए जाने की मांग की|
वही प्रभारी प्राचार्य डायट राजेश यादव ने बताया की फ़िलहाल तब तक प्राशिक्षण नही कराया जा सकता जब तक नये डायट प्राचार्य की तैनाती नही हो जाती|