शैक्षिक महासंघ ने उठाई ईद से पहले वेतन भुगतान की मांग

Uncategorized

sanjay 1फर्रुखाबाद: शिक्षको की समस्याओ को लेकर शैक्षिक महासंघ ने लेखाधिकारी से भेट कर ज्ञापन सौपा| जिसमे मुख्य रूप से ईद से पहले शिक्षको को वेतन भुगतान की मांग की है| वही संगठन को उनकी मांगो पर तुरत कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है|
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में तकरीवन डेढ़ दर्जन कार्यकार्ता दोपहर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पंहुचे| जंहा उन्होंने वित्त एवं लेखाधिकारी गजेन्द्र सिंह से मुलाकात की|
जिलाध्यक्ष ने मांग की है की शासनदेश के अनुसार ईद से पूर्व वेतन भुगतान होना चाहिए| वही जो शिक्षक 2006 से 2008 के बीच प्रमोसन लेकर विकल्प के आधार पर मूल वेतन 17140 का लाभ के लिए अहर है उनको जुलाई के वेतन के साथ भुगतान किया जाये| वही लेखा पर्ची का ब्लाक वार वितरण किये जाने की भी मांग की गयी है| जिस पर लेखाधिकारी ने कहा की प्रतिएक ब्लाक की सूची ब्लाक मुख्यलय पर चस्पा कर दी जाएगी|इसके साथ साथ शिक्षको के अवशेषों का तत्काल भुगतान करने की बात कही गयी| जिस पर उन्होंने कहा की शासन से वजट की मांग की गयी है वजट प्राप्त होते ही बरीयता के आधार पर अबशेष भुगतान कर दिया जायेगा|
इस दौरान बी आर सिंह कश्यप, नरेद्र पाल सिंह, संतोष कुमार,राजेश शर्मा, तहसीन, बढ़पुर ब्लाक अध्यक्ष मनोज कुमार व राजीव सिंह आदि मौजूद रहे|