फर्रुखाबाद: चार माह के इंतजार के बाद आखिरकार छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने बीएड की वार्षिक परीक्षाएं घोषित कर दीं। काउंसिलिंग के जरिए बीएड में प्रवेश लेने वाले छात्रों की परीक्षाएं पांच अगस्त से होगी। इन परीक्षाओं के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीपीएड, एमएड व एमपीएड की परीक्षाएं आयोजित किए जाने का परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया है।
वार्षिक परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय से संबद्ध बीएड कॉलेज प्रबंधन ने प्रमुख सचिव से लेकर मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखे थे। सीएसजेएमयू से संबद्ध 160 बीएड कॉलेजों में अध्ययनरत 15 हजार छात्रों की परीक्षाओं के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार को हरी झंडी दे दी। परीक्षाएं पांच अगस्त से 21 अगस्त तक चलेंगी। इनका आयोजन दो पालियों सुबह 7 से 10 व 11 से 2 बजे तक किया जाएगा। बीएड के दो दिन बाद सात अगस्त से बीपीएड की परीक्षाएं भी शुरू हो जाएगी। यह परीक्षाएं 19 अगस्त तक सुबह सात से 10 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा एमएड की परीक्षाएं पांच से 23 अगस्त तक 11 से दो बजे तक की पाली में आयोजित की जाएगी। वहीं एमपीएड की परीक्षाओं का आयोजन सात से 16 अगस्त तक सुबह सात से 10 बजे की पाली में किया जाएगा। विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव राजबहादुर यादव ने बताया कि बीएड, बीपीएड, एमएड व एमपीएड की वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इसकी सूचना कॉलेजों को दे दी जाएगी।
सीधे प्रवेश लेने वाले छात्रों की परीक्षाओं पर संकट बरकरार :
काउंसिलिंग के जरिए प्रवेश प्राप्त करने वाले छात्रों की वार्षिक परीक्षाओं को तो हरी झंडी मिल गई है लेकिन सीधे प्रवेश लेने वाले छात्रों की परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए सीएसजेएमयू ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। जबकि यह प्रवेश प्रक्रिया भी शासन के दिशा निर्देश पर सीएसजेएमयू के अलावा प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों में आयोजित की गई थी। सीएसजेएमयू से संबद्ध बीएड कॉलेजों में इस तरह से प्रवेश प्राप्त करने वाले चार हजार छात्र हैं।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]