भूमि विवाद में हिस्ट्रीशीटर कल्लू पाल ने दिनदहाड़े फिर की फायरिंग, पुलिस को चकमा देकर फरार

Uncategorized

co pulis kllu palफर्रुखाबाद: बीते कई माह से अंगूरीबाग़ क्षेत्र में दहशत फ़ैलाने में कामयाब हो रहे हिस्ट्रीशीटर कल्लू पाल ने एक बार फिर से फायरिंग कर दहशत को तरोताजा कर दिया| मौके पर पंहुची पुलिस को चकमा देकर पहले ही कल्लू पाल निकल गया और पुलिस मौके पर हाथ मलती रह गयी| कल्लू चीता मोबाइल पर भी जानलेवा हमला कर चुका है |
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अंगूरीबाग एक बार फिर से गोलियों की तडतडाहट से गूंज गया| अचानक अंगूरीबाग़ तिराहे पर हिस्ट्रीशीटर कल्लू पाल ने तमंचे पर कई राउंड फायरिंग की| जिससे भगदड़ मच गयी| सुचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह व कोतवाली पुलिस मौके पर पंहुची लेकिन कल्लू पाल हाथ नही लगा| पुलिस उसे कई माह से तलाश कर रही है| लेकिन पुलिस की ही मिली भगत के कारण उसकी गिरफ़्तारी नही हो पा रही है| घटना के पीछे उसके एक साथी के साथ भूमि विवाद का मामला सामने आया है|
कल्लू पाल ने चीता मोबाइल पुलिस पर किया था जान लेवा हमला …………
pulis 3कल्लू पाल पुराना हिस्ट्रीशीटर है वह बीते 29 अगस्त 2013 को पुलिस के चीता मोबाइल फ़ोर्स पर भी गोली चला चूका है| चीता मोबाइल के सिपाही मुकेश यादव अपने साथी के साथ गस्त पर थे और उसी दौरान कल्लू पाल को देखकर उसने उसे पकड़ने की कोशिश की जिस पर कल्लू ने तमंचे से सिपाहियों पर जान लेवाहमला कर दिया था| जिसमे सब्जी बिक्रेता घायल हो गये थे| जिसके बाद सिपाही की तहरीर पर कोतवाली में धारा 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया| लेकिन पुलिस ने अभी तक उसे नही पकड पाया| जिस पर वह लगातार घटनाओ पे घटनाये किये जा रहा है|
तारीख 11 मई 2014 को कल्लू पाल ने ही मोहल्ला छावनी निवासी दिलशाद के पुत्र हाफिज गुलजार की बारात निकलने के दौरान विवाद कर मारपीट के दौरान फायरिग कर दी थी| जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था|
हिस्ट्रीशीटर कुंदन का साथी है कल्लू पाल……………
कुछ दिनों पूर्व ही जेल गये हिस्ट्रीशीटर कुंदन यादव का पुराना साथी है कल्लू पाल| कल्लू कुंदन के साथ आसपास की दुकानों से रंगदारी बसूलने का काम करता था और साथ साथ कई बारदातो को अंजाम भी दोनों ने दिया था|
शहर कोतवाल सुनील कुमार यादव ने बताया की अभी कई जगह पर उसकी तलाश में दबिश दी गयी लेकिन अभी तक वह कही नही मिला| पुलिस की तरफ से उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा|