नई दिल्ली|| केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद एक नई भूमिका के साथ थिएटर की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। दरअसल, उनकी लिखी किताब संस ऑफ बाबर के उर्दू और हिन्दी अनुवाद पर आधारित एक नाटक तैयार किया गया है जिसमें मुख्य भूमिका अभिनेता टॉम अल्टर निभाएंगे।
इसका निर्देशन सईद आलम ने किया है। एक व दो दिसम्बर को फिक्की ऑडिटोरियम में मंचित होने वाले इस नाटक भारत में मुगलों की 300 वषरें से अधिक की हुकूमत और देश को एक सूत्र में बांधने में बाबर के बेटों के योगदान को नए सिरे से दिखाने की कोशिश की गई है।
इस संबंध में सलमान खुर्शीद ने कहा कि यह नाटक मुगलकाल की समाप्ति तथा सन 1857 एवं उसके बाद अंतिम मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर को रंगून भेजे जाने से जुड़े विभिन्न पहलुओं को छूता है।
इस नाटक के मुख्य पात्र बहादुर शाह जफ र हैं जिनके माध्यम से मुगलकाल से जुड़ी काल्पनिक ता और वास्तविक ता के साथ भावनात्मक ता को दर्शाने का प्रयास कि या जा रहा है।