फर्रुखाबाद: देवरानी का वोट डालने आयी हूं ये बात सुनते ही मतदान केंद्र पर जनता ने जहाँ ठहाके लगाये वहीँ महिला पुलिस कर्मी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुच गया| लम्बी झाड के बाद आखिर महिला को जाने दिया गया|
कपड़े बदल- बदलकर महिलाओं ने फर्जी वोट डाले
मामला कमालगंज के अमनाबाद ग्राम पंचायत चुनाव का है जहाँ रविवार को प्रधान पद के लिए वोट डाले गए|यहाँ कपड़े बदल- बदलकर महिलाओं ने न केवल फर्जी वोट डाले बल्कि देवरानी और जेठानी के भी वोट डालने के लिए भी मतदान केंद्र के फेरे लिए। मुस्लिम बाहुल्य इस मतदान केंद्र पर पुलिस के लिए पूरे दिन सिरदर्द बना रहा कपडा बदल वोट अभियान।
मतदान केंद्र अमानाबाद पर वेषभूषा बदलकर फर्जी वोट डालने आयीं महिलाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बनी रहीं। साड़ी पहनकर आयी अविवाहित युवती के पास विवाहित महिला की पर्ची देखकर महिला पुलिस कर्मी ने युवती को आड़े हाथों लेकर खदेड़ा। वहीं घूंघट की ओट में दोबारा वोट डालने आयी महिलाओं की अंगुलियों पर स्याही का निशान देखकर उन्हें हड़काया गया, जिस पर महिला बोली फर्जी नहीं देवरानी का वोट डालने आयी हूं। वह बाहर गयी हैं।