फर्रुखाबाद: ११ बीघा जमींन को लेकर भू-माफियाओं के लगातार बैनामे पर बैनामे करने को लेकर अब जमीन में नगर पलिका ने अपना पेंच एक बार फिर से फसा दिया है| जिसके चलते भूमि पर अपने कब्जे को लेकर अब नगर पालिका सहित तीन दावेदार हो गये है| नगर पालिका ने भूमि पर अपना कब्जे का बोर्ड लगाकर चेतावनी दी है की यदि कोई यदि इस जमीन पर अपना कब्ज़ा दिखता है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी| जिससे हाल के खरीददार पर संकट के बादल दिखायी दे रहे है|
वही मिली जानकारी के मुताबिक मऊदरवाजा थाने के सामने अस्तवल तराई में 11 बीघा जमीन है| जिसे लिंजीगंज निवासी संजय गुप्ता ने वर्ष 2011 में शवनम बेगम पत्नी शाकिर बेगम से ख़रीदा था| संजय के अनुसार जमीन की तकरीवन 22 लाख कीमत भी चुकायी थी| वही कुछ समय के बाद जब संजय गुप्ता जमीन पर कब्ज़ा करने गये तो स्थानीय लोगो ने इस बात का विरोध यह कहकर कर दिया की यह जमीन होली जलाने के लिए थी इसकी बिक्री नही हो सकती और मामले में गुलाबी गैंग आ गया जिसके चलते कब्ज़ा नही हो सका|
कुछ दिनों बाद तत्कालीन अधिकारी मोहम्मद इस्लाम ने नगर पालिका से अपना बोर्ड लगा दिया और दाबा किया की जमीन उसकी है| बीते दिनों थाने में हुए समाधान दिवस में संजय गुप्ता ने जमीन के कागज दिखाए और नगरपालिका का आदेश भी दिखाया| नगरपालिका कर्मियों ने खुद जाकर बोर्ड उखाड़ दिया| लेकिन कब्ज़ा नही हो सका विरोध होते देख थानेदार ने दोनों पक्षों से अपने कागज दिखाने को कहा लेकिन कोई संतोष जनक कागज पेश नही कर सके| जिस पर विरोध के चलते पुलिस ने एक पक्ष के रमेश राठौर, रामविलास, रामलडैते, श्यामबाबू, रामदास, राजकुमार, प्रहलाद, लालाराम, रिंकू व दुसरे पक्ष के संजय गुप्ता व उनके साझेदार लक्ष्मी कान्त पर १०७/16 की कार्यवाही कर दी थी|
सोमवार को नगरपालिका ने पुन: जमीन पर अपना बोर्ड लगा दिया और उस पर आदेश अंकित कर दिया है| जिससे नगरपालिका पर अब सबालिया निशान लग गये है| जब जमीन उनकी थी तो नगर पालिका ने अपना बोर्ड क्यों हटा लिया था और अचानक क्यों लगा दिया| फ़िलहाल पीड़ित पक्ष जिलाधिकारी, नगर विधायक, मनोज अग्रवाल से मिले है|