गुरु पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा

Uncategorized

INDIA-RELIGION-HINDUISMफर्रुखाबाद: गुरु पूर्णिमा पर शनिवार को गंगा घाटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। प्रशासन गंगा स्नान की पूर्व बेला पर तैयारियों में मशगूल दिखा। शहर में कई कार्यक्रम गुरु पूर्णिमा पर आयोजित किए जाएंगे।शहर में कहीं जाम न लग सके इसके लिए फोर्स को तैनात किया गया।
गुरु पूर्णिमा पर बरगदीया घाट, घटियाघाट, किलाघाट, सिंघिरामपुर घाट सहित कई घाटो पर गंगा स्नानार्थियों का सैलाब उमड़ता है। गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर शुक्रवार से ही गंगा घाटों पर स्नानार्थी पंहुच गये थे।ganga 7 गंगा के घाट पर स्नानार्थियों को व्यवधान न हो इसके लिए गंगा से काफी दूरी पर पार्किंग बनाई गई है।गुरु पूर्णिमा पर होने वाले कार्यक्रमों में सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर, आवास विकास कालोनी पर हवन पूजन, भजन कीर्तन आयोजितकिये गये। गुरू पूर्णिमा पर गंगा घाट स्नान के लिए जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश के अलावा समीपीय प्रदेश मध्य प्रदेश, राजस्थान से भी यहां स्नानार्थी पहुंचते हैं। स्नानार्थियों को घाट तक पहुंचने के लिए रेलमार्ग सुगम एवं सस्ता साधन था।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गुरु दक्षिणा कार्यक्रम गुरु पूर्णिमा पर जोर-शोर से मनाता है। लगने वाली शाखाओं के प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी शाखाओं पर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया जाए। स्वयं सेवकों से गुरु दक्षिणा कार्यक्रमों में दक्षिणा देने का आग्रह भी किया गया है