फर्रुखाबाद: पंचायत चुनाव के दौरान मतदाता सूची को मनमानी कीमत पर बेंचना कर्मचारी को काफी महंगा पड़ा है| राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची को अधिक मूल्य में बिक्री करने वाले कर्मचारी धर्मेन्द्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है|
जिला विकास अधिकारी एके चन्दौल ने ब्लाक बढपुर के कैशियर धर्मेन्द्र कुमार को निलंबित किये जाने की पुष्टि की है| उन्होंने बताया कि धर्मेन्द्र के विरुद्ध अनेकों शिकायतें थीं, जिनमे प्रमुख मतदाता सूची को १०० रुपये से लेकर ३०० रुपये तक में बेंचे जाने तक की इसकी जांच खंड विकास अधिकारी ब्लाक बढपुर से कराई गई|
जांच में धर्मेन्द्र पर लगे आरोप सही पाए गये चुनाव आयोग के निर्देश पर उन्हें निलंबित कर दिया गया| मतदाता सूची को १ रुपये पर पेज के हिस्साब से बेंचा जाना था लेकिन ऊपरी कमाई करने के चक्कर में सूची को मनमानी कीमत पर बेंचा गया|
रधान, बीडीसी एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों ने मजबूरी में सूची अधिक कीमत पर खरीदी ऐसे प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग को दिए गये खर्चे में सूची का मूल्य खरीदी गयी कीमत ही दर्शाया था|