समाजवादी पेंशन योजना में चयन के लिए बदले मापदंड- लक्ष्मी बाई पेंशन धारकों को वरीयता नहीं

Uncategorized

akhilesh yadavफर्रुखाबाद: सूबे की सरकार ने लक्ष्मी बाई पेंशन धारकों को तगड़ा झटका दिया है। समाजवादी पेंशन योजना के तहत पेंशन देने के लिए लाभार्थियों के चयन में रानी लक्ष्मी बाई पेंशन धारकों को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाएगी। ऐसा निर्देश प्रमुख सचिव द्वारा जारी किया किया गया है।

मायावती की सरकार में चालू हुई रानी लक्ष्मीबाई पेंशन योजना के तहत जिले में पेंशन दी जा रही थी। सूबे में अखिलेश सरकार ने इस योजना का नाम बदल समाजवादी पेंशन योजना रख दिया। शासन ने तीन माह पूर्व समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया था कि समाजवादी पेंशन देने के नए तरीके से लाभार्थियों का चयन किया जाए। इसमें रानी लक्ष्मीबाई पेंशन के लाभार्थियों को विशेष वरीयता देने की बात कही गई थी। इससे रानी लक्ष्मीबाई पेंशन मदद योजना के लोगों में आस जगी थी कि उन्हें पेंशन का लाभ मिलेगा। अब सरकार ने हाल में ये फैसला लिया है कि रानी लक्ष्मी बाई पेंशन मदद योजना के लाभार्थियों को समाज वादी पेंशन के चयन में किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाएगी। इस बावत प्रमुख सचिव समाज कल्याण सुनील कुमार ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि समाजवादी पेंशन का लाभ देने के लिए लाभार्थियों का चयन नए तरीके से किया जाए। रानी लक्ष्मी बाई पेंशन योजना का लाभ पाने वाले लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की वरीयता चयन के दौरान नहीं देनी होगी। प्रमुख सचिव के पत्र के बाद समाज कल्याण अधिकारी ने विभाग के कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया है। सरकार के इस फैसले से जिले के 56 हजार से अधिक पेंशन धारकों को तगड़ा झटका लगा है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]