वृद्ध का सर ईट से फोड़ने का आरोपी गया जेल

Uncategorized

rahul shakyफर्रुखाबाद: बीते दिन ट्यूबबेल में सो रहे वृद्ध को ईट से पीट-पीट कर घायल कर देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सातनपुर निवासी 80 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक राधेश्याम दुबे गांब में ही बने अपने भाई के ट्यूवबेल में सो रहे थे| उसी दौरान गाँव का ही युवक राहुल शाक्य पुत्र राजेश शाक्य उनके ट्यूवबेल में चोरी के इरादे से घुस गया और कुछ उठाने का प्रयास करने लगा| तभी अचानक वृद्ध राधेश्याम की आँख खुल गयी| तो उन्होंने उसे टोक दिया जिस पर पकड़े जाने के डर से आरोपी राहुल ने राधेश्याम के ऊपर ईट से जानलेबा हमला बोल दिया| जिससे उनका सर कई जगह से घायल हो गया था| मौका देख कर युवक कही खिसक गया|
लेकिन कोतवाल सुनील यादव के तुरंत सक्रिय होने के कारण पुलिस ने आरोपी राहुल शाक्य को कुछ देर में ही दबोच लिया गया| घायल के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रात में आरोपी राहुल के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था| सोमवार दोपहर सिपाही रामनाथ के द्वारा आरोपी राहुल का लोहिया अस्पताल दोपहर 12 बजकर दस मिनट पर मेडिकल कराया| जंहा से उसे अदालत में पेश किया गया| अदालत के आदेश पर आरोपी राहुल को जेल भेज दिया गया|