डेस्क: शासन ने शिक्षामित्रों के समायोजन की कार्यवाही के दौरान उनके मानदेय में वृद्धि करने के प्रस्ताव पर बेसिक शिक्षा निदेशक व राज्य परियोजना निदेशक से राय मांगी है। शिक्षा मित्रो के मानदेय को 3500 से 5000 करने पर राय तब मांगी गयी है जब शिक्षा मित्रो को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन की प्रक्रिया चल रही है| कहीं कुछ दाल में काल तो नहीं है?
शासन ने इन अधिकारियों को बताया है कि प्राथमिक विद्यालयों में दूरस्थ शिक्षा विधि से दो वर्षीय प्रशिक्षण/बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करीब 59 हजार शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किए जाने की कार्यवाही चल रही है।
इसी तरह दिसंबर 2014 तक करीब 60 हजार शिक्षामित्रों को समायोजित किया जाना है। वहीं, करीब 46 हजार शिक्षामित्र दो वर्षीय प्रशिक्षण ले रहे हैं। स्नातक अर्हता पूरी करने पर उन्हें भी समायोजित किया जाना है।
ऐसे में प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षामित्रों का मानदेय 3500 से बढ़ाकर 5000 रुपये प्रतिमाह करने के प्रस्ताव पर नए सिरे से राय उपलब्ध कराई जाए।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]