नई दिल्ली:दो दिन पहले बीजेपी की महापंचायत को लेकर हुए विवाद और भीड़ के पथराव में जख्मी जिले के डीएम चंद्रकात की एक आंख की रोशनी चली गई है। जानकारी के मुताबिक डीएम की बांई आंख की रोशनी खत्म हो गई है। दो दिन पहले हुए पथराव के दौरान डीएम चंद्रकांत की आंख में पत्थर लगने से गंभीर चोट लगी थी।चंद्रकांत को तुरंत मुरादाबाद से दिल्ली भेजा गया और हालत बिगड़ती देख उन्हें चेन्नई भेजा गया|
चेन्नई के शंकर नेत्रालय में डीएम की आंख का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने कहा है कि डीएम की बाईं आंख में लगी चोट गंभीर है और वो उनकी आंख की रोशनी नहीं बचा पाए। गौरतलब है कि शुक्रवार को बीजेपी की महापंचात के दौरान हुई हिंसा में डीएम घायल हुए थे।
मुरादाबाद के कांठ इलाके में महापंचायत को लेकर हुए बवाल के बाद तनावपूर्ण खामोशी छाई हुई है। कांठ में धारा 144 लागू होने के बावजूद बीजेपी ने शुक्रवार को ना सिर्फ महापंचायत की बल्कि घंटों रेलवे ट्रैक भी जाम रखा था। इस दौरान जमकर पथराव भी हुआ जिसमें डीएम, महिला सीओ और इंस्पेक्टर समेत दर्जन भर पुलिस वाले जख्मी हो गए थे। इस घटना के बाद पुलिस अब ज्यादा चौकस नजर आ रही है। पूरे इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसवाले तैनात हैं।