डेस्क: उत्तर प्रदेश सरकार ने इन दिनों नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। एक और प्राइमरी स्कूलों में टीईटी शिक्षक भर्ती प्रकिया शुरू कर दी गई है वहीं, शिक्षामित्रों के समायोजन का काम भी जारी है। इस बीच सरकार ने पुलिस विभाग में भर्तियों का ऐलान करके युवाओं को खुश कर दिया है। प्रदेश सरकार जल्द ही 40 हजार सिपाहियों व 6400 सब इंस्पेक्टर की भर्ती करेगी। यह निर्देश मुख्य सचिव आलोक रंजन ने दी।
बनेंगे 62 अतिरिक्त अस्थायी ट्रेनिंग सेंटर
मुरादाबाद स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र की क्षमता 400 से बढ़ाकर 900 करने, 200-200 बेड के पुरुष व महिला अस्पतालों के निर्माण तथा पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग देने के लिए 62 अतिरिक्त अस्थायी ट्रेनिंग सेंटर खोलने का भी फैसला किया गया है।
प्रशिक्षण के लिए 280 करोड़ रुपये से क्लासरूम, बैरक, कम्प्यूटर व शौचालय आदि की व्यवस्था की जाएगी। मुख्य सचिव आलोक रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को हुई बैठक में ये सारे फैसले हुए। उन्होंने कहा कि बनने वाले ट्रेनिंग सेंटर्स मल्टीस्टोरी भवन बनाये जाएं ताकि एक ही भवन में मंजिलवार मेस, बैरक एवं क्लासरूम आदि की व्यवस्था सुनिश्चत हो सके।
कहा, तय समय में हो भर्ती प्रकिया
शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में कानून व्यवस्था की समीक्षा एवं पुलिस प्रशिक्षण क्षमता में वृद्धि हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता में आलोक रंजन ने कई और निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर जालौन तथा कासगंज जनपदों में निर्माणाधीन प्रशिक्षण केंन्द्रों को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ यथाशीघ्र पूर्ण कराये जाएं।
उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि यदि प्रशिक्षण स्टाफ की कमी हो तो भर्ती होने वाले 40 हजार सिपाहियों को सेवानिवृत्त प्रशिक्षकों का भी सहयोग लेकर प्रशिक्षण दिलाया जाये ताकि प्रशिक्षण समय से पूर्ण हो सके। यह भर्ती प्रकिया जनवरी माह में शुरू की जानी है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण देने वाले ऐसे सेवानिवृत्त प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण केन्द्रों में ही अस्थायी आवास की सुविधा तथा नियमानुसार उचित भुगतान भी कराया जाए।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]