शुल्क प्रतिपूर्ति न मिलने के मामले में डीएम ने समाज कल्याण निदेशालय से साधा सम्पर्क

Uncategorized

scholorshipफर्रुखाबाद: वैसे तो सरकार द्वारा छात्रों को दी जाने वाली शुल्क प्रतिपूर्ति में कॉलेज वाले येन केन प्रकरण दखल बनाये हुए है| सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता सबसे ज्यादा शिक्षण संस्थानों के हिस्से में ही चली जाती है| फिर भी जब कभी छात्र हंगामा करते है तो कुछ न कुछ तो मिलता ही है| बीते दिन शुल्क प्रतिपूर्ति न मिलने पर छात्रों द्वारा हंगामा किये जाने के बाद जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने समाज कल्याण निदेशालय से सीधे सम्पर्क साध बच्चो को शुल्क दिलाये जाने का प्रयास किया है| जिलाधिकारी के अनुसार निदेशालय द्वारा जल्द ही उन बच्चो के खातों में शुल्क भेजने की बात कही गयी है जिन्हे अभी तक नहीं मिल पाया है| [bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]