नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कटरा ट्रेन को हरी झंडी दे दी है। जम्मू के अपने पहले दौरे में मोदी ने कटरा जाने वाली रेल लाइन का उद्घघाटन किया। इससे वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों को काफी राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री की हरी झंडी के बाद उधमपुर से कटरा तक का 25 किलोमीटर का ट्रैक औपचारिक रूप से खोल दिया गया, जिसकी वजह से उधमपुर से कटरा तक 45 मिनट में बिना किसी दिक्कत के पहुंचा जा सकेगा।
घाटी में हाई अलर्ट घोषित
प्रधानमंत्री के पहले घाटी दौरे के मद्देनजर हाई अलर्ट घोषित है। श्रीनगर के अलग-अलग इलाकों में सुरक्षाबल और पुलिस के जवान गाड़ियों की तलाशी ले रहे हैं। खबर है कि कश्मीर में पीएम की सुरक्षा में तैनात होने वाले 70 से ज्यादा एसपीजी जवानों ने समारोह स्थल की जांच की है। इनके अलावा अर्धसैनिक बल, और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों को श्रीनगर-उरी-बारामुला मार्ग पर तैनात किया गया है। उधर अलगाववादियों ने कश्मीर बंद का आह्वान किया है।
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री श्रीनगर के बदामी बाग मुख्यालय में सैन्य अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। उसके बाद श्रीनगर में राजभवन में लंच करेंगे। लंच के बाद प्रधानमंत्री उरी के लिए उड़ान भरेंगे। 4 बजे उरी में बिजली परियोजना का उद्घाटन करेंगे। फिर उद्घघाटन के बाद 5 बजकर 45 मिनट पर श्रीनगर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे मोदी।
घुसपैठ की कोशिश नाकाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले सेना के कृष्णा घाटी सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। 24 घंटे के भीतर सुरक्षा बलों ने आतंकियों की घुसपैठ की दूसरी कोशिश नाकाम की। सेना के मुताबिक पुंछ जिले में कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आतंकियों ने घुसपैठ की। इस दौरान सेना ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। इसी इलाके में सेना ने गुरुवार रात को भी पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश नाकाम की थी। आतंकियों की इस हरकत के बाद सेना ने सभी संवेदनशील इलाकों में चौकसी बढ़ा दी है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]