फर्रुखाबाद: सूबे के शिक्षा विभाग का कमाल देखिये कि जहां अभी तक भवन नहीं बना है वहां शिक्षकों की तैनाती कर दी गई है| जहां कक्षाएं चल रही हैं वहां किसी अध्यापक की नियुक्ति नहीं की जा रही है|
शिक्षा विभाग का कमाल सूबे के स्वास्थय मंत्री अनंत कुमार मिश्र अन्टू के निर्वाचन क्षेत्र में हुआ है| राजेपुर के जीजीआईसी में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अंगरेजी प्रवक्ता पद पर इटावा की आशुतोष गहरवार, भौतिक विज्ञान पद पर हाथरस की पूनम, जीव विज्ञान पद पर फर्रुखाबाद की उपासना की नियुक्ति कर दी गई| जबकि निर्माणाधीन कालेज भवन पर लेंटर तक नहीं पड़ा है|
बीते माह पूर्व सूबे के शिक्षा मंत्री एवं स्वास्थय मंत्री अनंत कुमार मिश्र अन्टू ने १७१.९६ लाख की लागत वाले कालेज भवन का शिलान्यास किया था| ५० लाख रुपये की प्रथम किस्त से ठेकेदार महेश सिंह ने कालेज भवन का निर्माण कराया है|
बीते २ वर्षों से राजकीय इंटर कालेज भटासा में ११वी व १२वी की कक्षाएं संचालित हैं जिनमे अभी तक किसी भी प्रवक्ता की नियुक्ति न किये जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है|