फर्रुखाबाद: पुराने राशन कार्ड की वैधता सोमवार (तीस जून) को समाप्त हो रही है। इसकी तिथि को आगे बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन को अब तक कोई निर्देश नहीं मिला है। इसलिए शासन की ओर से नए दिशा निर्देश आने तक प्रशासन पुराने राशन कार्ड से खाद्यान का वितरण जारी रखेगा।
जिले में नए राशन कार्ड बनाने की कवायद चल रही है। एक वर्ष पूर्व इसके लिए लोगों से आवेदन लिए गए थे। डाटा फीडिंग का काम लगभग पूरे वर्ष तक चलता रहा। प्रारूप में बदलाव का हवाला देकर कार्डो के वितरण पर रोक लगा दी गई है।
जिला पूर्ति अधिकारी
शासन ने पुराने राशन कार्ड की वैधता तिथि बढ़ाने के बारे में अभी तक कोई दिशा निर्देश नहीं दिया है। विभाग पुराने राशन कार्ड धारकों को खाद्यान का वितरण जारी रखेगा। नया दिशा निर्देश मिलने पर उसका पालन किया जाएगा।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]