टीईटी भर्ती नही हुई तो इस बार हिलेगी प्रदेश सरकार

Uncategorized

tetफर्रुखाबाद: 72 हजार 825 प्रशिक्षु शिक्षको की भर्ती को प्रदेश सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद टीईटी पास अभ्यर्थियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है| लेकिन प्रशिक्षु शिक्षक अभी भी असमंजस में है की सरकर अचानक अपना फैसला बदल ना ले| इस पर टीईटी संघर्ष मोर्चा ने बैठक कर आगे की भी रणनीति बनायी है|
बढ़पुर स्थित मिशन स्कूल में टीईटी पास लोगो की बैठक आयोजित की गयी|बैठक में सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्ता के द्वारा जारी शासनादेश [पर चर्चा की गयी| जिसमे शासन देश में कहा गया है की प्रशिक्षु शिक्षक का चयन अध्यापक सेवा नियमावली के आधार पर किया जायेगा| चयन के लिए सूची टीईटी मैरिट के आधार पर की जाएगी| दो या अधिक ने समान अंको पर आवेदन कर रखा है तो अधिक उम्र वाले को वरीयता दी जाएगी| चयन प्रक्रिया 30 जून से शुरू होगी और 14 अगस्त तक प्रक्रिया पूरी की जाएगी|
इस शासन देश को लेकर एक तरफ आवेदकों में ख़ुशी की लहर है वही दूसरी तरफ सरकार के पलटने का डर| मोर्चा ने घोषणा की अगर चयन प्रक्रिया मे सरकार खरी नही उतरी तो लखनऊ में बड़े पैमाने पर टीईटी अभ्यर्थी पंहुच कर सरकार की ईट से ईट बजा देगे|
इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र वर्मा, राकेश वाजपेयी, अभिनव सक्सेना, कंचन कनौजिया, अनिल शक्य, अनुज चतुर्वेदी, पवन गुप्ता, कमल कुमार, अनुराधा कश्यप, आशीष तिवारी विनोद कनौजिया आदि लोग मौजूद रहे|