टेंट हाउस में जला लाखो का सामान

Uncategorized

aag 1फर्रुखाबाद: बीती रात एक टेंट हाउस में आग लगने से लाखो रुपये का सामान जल कर राख हो गया| टेंट हाउस मालिक ने आरोप दुसरे टेंट हाउस मालिक के सर जड़ा है|
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मसेनी निवासी अमित श्रीवास्तव का लोको रोड पर न्यू दुर्गा कालोनी में टेंट हाउस की दुकान है| बीती रात उसके टेंट हाउस में तकरीवन तीन बजे आग लग गयी जिससे उसमे रखा टेंट का सामान कुर्सी, चादरे आदि सामान जल गया| आग लगने की सुचना फायर पुलिस को दी गयी| जब तक फायर पुलिस पंहुची तब तक टेंट हाउस में लगभग साढ़े तीन लाख का सामान राख हो गया| पीड़ित टेंट मालिक अमित ने कोतवाली पुलिस को आग लगाने के आरोप में जिला जेल के एक टेंट वाले के खिलाफ तहरीर दी है|