फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक कार्यालय व पुलिस लाइन में निरिक्षण करने के बाद डीआई जी ने कहा की जनपद में किसी भी कीमत पर सट्टा बर्दास्त नही किया जायेगा| यदि कही सट्टा होता मिला तो उस इलाके का बीट सिपाही के साथ साथ चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जायेगा| और यदि अधिक मात्रा में सट्टा होता मिला तो थानेदार को तत्काल निलंबित किया जायेगा|
अपने दौरे पर जनपद पंहुचे डीआईजी आर के चतुर्वेदी ने पुलिस लाइन के साथ साथ पुलिस कार्यालय का भी निरिक्षण किया| इस दौरान उन्होंने कहा की थानो में शिकायत कर्ता को मिलने वाली पीली पर्ची की तर्ज पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी शिकायत की पर्ची दी जाएगी| पुलिस कार्यालय का निरिक्षण करने के बाद उन्होंने सन1980 से लेकर 1990 तक की पुरानी फाइलो को ख़त्म करने के आदेश दिया|
वही महिला थानाध्यक्ष के पीड़ित को गालीगलौज करने के मामले में उन्होंने कहा की महिला थाने में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा| जिससे उनकी कार्यप्रणाली को देखा जा सके|
श्री चतुर्वेदी ने कहा की आई जी के निर्देश के अनुसार सट्टा पर पूरी तरह लगाम लगाने की जरुरत है| जिस जगह सट्टा होता नजर आया तो उस विट का सिपाही सस्पेंड तो होगा होगा साथ ही साथ चौकी प्रभारियो पर भी कार्यवाही की जायेगी|
भोजपुर की पूर्व प्रधान सोनिया किन्नर ने भी डीआईजी से बीते 15 फरवरी 2013 को उसके घर पर लाखो रूपये की चोरी हो जाने के बाद अभी तक कमालगंज पुलिस के द्वारा खुलासा ना किये जाने की शिकायत भी की| थाना जहानगंज के प्रभारी प्रदीप यादव, अमृतपुर के एके सिंह व महिला थाना प्रभारी अर्चना गौतम की गलत कार्यप्रणाली की शिकायत की गयी| जिस पर डीआईजी ने जाँच कराकर कार्यवाही के निर्देश दिये|