विरोध के बाद भी चूड़ी वाली गली में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का हथौड़ा

Uncategorized

CO CMफर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कोतवाली के निकट चूड़ी वाली गली में प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया| जिसका दुकानदारो ने जमकर विरोध किया लेकिन जिलाधिकारी के निर्देश के आगे एक नही चली| और वर्षो से अतिक्रमण किये दुकानदारो का अतिक्रमण हटाया गया|
बुधवार को नगर मजिस्ट्रेट श्रीनिवास ने पुलिस बल के साथ चूड़ी वाली गली का अतिक्रमण हटवाया| अतिक्रमण पर कार्यवाही शुरू होने की सूचना मिलते ही दुकानदारो में हडकंप मच गया| महिला दुकानदार ममता सक्सेना ने विरोध करते हुए कहा की उसकी दुकानों पर पटिया पुस्तैनी है| ATIKRMANलेकिन उसकी एक भी नही चली| और नगर पालिका कर्मी हथौड़े से पटियां तोड़ने में जुटे रहे| इस बीच व्यापरी नेता बल्लू वर्मा ने नगरपालिका कर्मियों को देख लेने की धमकी दी| जिससे काम बंद हो गया|
जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार के साथ फोर्स भी पंहुच गये| नगरपलिका के अधिकारियो ने विरोध कर रहे व्यापारी की बात फोन पर उच्चाधिकारियों से करायी| जिस पर अधिकरियो ने कहा की नाली के ऊपर बना निर्माण किसी भी कीमत पर तोडा जायेगा| काफी कहा सुनी के बाद अतिक्रमण तोडा जा सका और वर्षो से घुटन महसूस कर रही चूड़ी वाली गली ने भी राहत की साँस ली|
इस दौरान नगरपालिका के जेई अनिल वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय के जेई वीएनसिंह आदि भी मौजूद रहे|