सीएम का लोहिया अस्पताल में छापा, कई डाक्टर गायब मिले

Uncategorized

CM LOHIYAफर्रुखाबाद: बुधवार को अचानक लोहिया अस्पताल पंहुचे नगर मजिस्ट्रेट तब भौचक्के रह गये जब उन्हें कई डाक्टर बिना किसी लिखापढ़ी के गायब मिले| वह कई डाक्टरों को बिना बर्दी में देख सीएम ने क्लास लगा दी|
नगर मजिस्ट्रेट श्रीनिवास तिवारी ने लोहिया अस्पताल का निरिक्षण किया तो उन्हें ओटी में डाक्टर कमलेश शर्मा बिना वर्दी के नजर आये| इस पर उन्होंने डाक्टर की जमकर क्लास लगायी और आगे से डीएम का आदेश ध्यान रखने की हिदायत भी दी| उन्होंने कहा की आगे बिना ड्रेस के कोई नजर आया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी निरिक्षण में सीएम को डाक्टर एके शुक्ला, डाक्टर अशोक, डाक्टर अजय कुमार बिना लिखापढ़ी के गायब मिले| उन्होंने अस्पताल के मरीजो के हाल चल भी लिए और उनसे भोजन व दवाओं व मरीज की संख्या के विषय में पूंछताछ की|