भर्ती घोटाले में उछला उमा का नाम, 15 नियुक्तियां कराईं

Uncategorized

UMAAभोपाल:मध्य प्रदेश में हुए भर्ती महाघोटाले में कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री उमा भारती का नाम उछाला है। भोपाल में पत्रकारवार्ता में कांग्रेस ने कॉल डिटेल जारी करते हुए आरोप लगाया कि संविदा शिक्षकों की 15 नियुक्तियां उमा भारती की सिफारिश पर की गईं। पार्टी ने कहा कि एसटीएफ की जांच पर सवाल उठना लाजमी है क्योंकि अभी तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पूर्व पीए प्रेमचंद प्रसाद की गिरफ्तारी नहीं की गई है और एसटीएफ ने आरएसएस नेता सुरेश सोनी को भी जांच के दायरे में नहीं लिया है।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि व्यावसायिक परीक्षा मंडल के जरिए हुई परिवहन निरीक्षक परीक्षा में 19 उम्मीदवार महाराष्ट्र के गोंदिया से चुने गए थे। गोंदिया में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ससुराल है। एसटीएफ इस मामले का खुलासा क्यों नहीं कर रही है। कांग्रेस ने नैतिकता के आधार पर शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की मांग की है।
कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा ने कहा कि अगर एसटीएफ की कार्रवाई ईमानदारी से होती तो क्या कारण है कि सीएम के पूर्व पीए की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरएसएस के पदाधिकारी और एमपी सरकार पर नियंत्रण रखने वाले सुरेश सोनी एसटीएफ की पहुंच से अब तक दूर क्यों हैं। गोंदिया के 19 लोगों का नाम आया तो अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया गया।