फर्रखाबाद: लेनदेन के विवाद में अचानक पीएसीएल के शाखा प्रबंधक व एजेन्ट व उसके साथियों के बीच मारपीट हो गयी| कोतवाली में भी जमकर गालीगलौज किया गया| पुलिस ने शाखा प्रबन्धक व गार्ड को बैठा लिया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के बढ़पुर स्थित पीएसीएल इंडिया लिमिटेड का कार्यालय है| जंहा कम्पनी की महिला एजेन्ट प्रीती सिंह पत्नी राजेश सिंह निवासी गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के पास कन्नौज अपने दो ग्राहकों अंकित व विकास निवासी गढिया कन्नौज का भुगतान कराने के लिए गयी थी| गार्डराजवीर सिंह राठौर ने बताया की वह किसी अन्य कम्पनी का काम भी देख रही है| जब वह कार्यालय में घुस रही थी तो उनसे इंट्री रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने को कहा गया लेकिन वह बिना हस्ताक्षर के ही अन्दर चली गयी| महिला का आरोप है की ब्रांच मैनेजर रवि शेखर कौशिक ने उसको भुगतान देने से मना कर दिया जिस पर कहा सुनी शुरु हो गयी| महिला ने आरोप लगाया की अचानक शाखा प्रबन्धक व अन्य कर्मचारियों ने मारपीट शुरू कर दी उसके भतीजे नारायण पुत्र शिव कुमार को भी बुरी तरह पिट दिया|
मामले की सूचना महिला ने अन्य लोगो को दी गयी जिससे दोनों पक्षों प् मारपीट शुरू हो गयी| मामला कोतवाली में पंहुचा जंहा पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों में जमकर गालीगलौज हो गया| पुलिस ने बैंक मैनेजर रवि किशन व गार्ड राजवीर को कोतवाली में बैठा लिया| दोनों तरफ से जबाबी तहरीर दी है|
शाखा प्रबन्धक का कहना है की दूसरी कम्पनी में काम कर रही प्रीती ने शाखा में पंहुच कर कम्पनी के ग्राहकों को गुमराह करने का प्रयास शुरू करव दिया जिस पर गार्ड ने उसे टोक दिया और मारपीट शुरू हो गयी| फ़िलहाल दोनों तरफ से जबाबी तहरीर दी गयी है| पुलिस दोनों पक्षों से जाँच पड़ताल कर रही है|