समाजवादी पेंशन योजना की धीमी प्रगति पर कमिश्नर ने कैसे पेच

Uncategorized

Commishner kanpurफर्रुखाबाद: पहले महामाया पेंशन योजना, उसके बाद रानी लक्ष्मी बाई पेंशन योजना और अब समाजवादी पेंशन योजना में पात्र तलाशे जा रहे है| सरकार की प्रतिबद्धतता है कि वो जिले में 35000 पत्रो को इस योजना का लाभ दिलाएगी| मगर सरकारी अमले की ढीलेपन से सरकार की योजना में प्रगति अपेक्षित नहीं मिल रही है| मण्डलायुक्त कानपुर ने फर्रुख्खाबाद दौरे में इस योजना की समीक्षा की और धीमी प्रगति पर फटकार लगाई|

चुनाव से पहले योजना की घोषणा हो चुकी थी मगर आचार संहिता के लगने से यपजन की कोई कार्यवाही नहीं हुई| आचार संहिता हटने के बाद सरकार जल्द से जल्द इस योजना का लाभ पत्रो को देना चाहती है| इसी क्रम में नगर से लेकर पात्र तलाशे जा रहे है| 20 जून तक समाजवादी पेंशन योजना में आवेदन जमा किये जाने है| मगर अभी तक ब्लाको के द्वारा समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय तक मात्र 8000 फॉर्म ही पहुचाये जा सके है| 25 जून के बाद पात्रो का चयन किये जाने के लिए सत्यापन शुरू होना है मगर पात्रो के फॉर्म ही इतने नहीं जमा हो पा रहे है जितना लक्ष्य है| फर्रुखाबाद नगर क्षेत्र के तो एक भी फॉर्म समाज कल्याण विभाग तक नहीं पहुंचे है| वही मोहम्दाबाद नगर क्षेत्र का भी वही हाल है| ब्लाको में अब तक सबसे कम बढ़पुर ब्लाक के आवेदन समाज कल्याण विभाग तक पहुंच पाये है|

सरकार की विभिन्न योजनाओं के बंद हो जाने के कारण जनता में रूचि नहीं-
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाओ को चुनावो के मद्देनजर शुरू किये जाने के बाद भी जनता ने वोट नहीं दिया तो कई योजनाये बंदी की कगार पर पहुंच चुकी है| बेरोजगारी भत्ता दो महीने से नहीं आया है| लैपटॉप और टेबलेट वितरण में सरकार के मंत्री लाचारी दिखा चुके है| तमाम छात्रों को छात्रवृति फॉर्म भरने के बाद भी छात्रवृति तक नहीं मिली| जबकि एक फॉर्म भरने के लिए उसमे लगने वाले दस्ताबेजों में छात्र हजारो रुपये तक फूकते रहे है| इन सब के बाद जनता में भी सरकारी योजनाओ में प्रतिभाग करके लाभ लेने की रूचि इस बार दिखाई नहीं पड़ रही है| जनता में चर्चा इस बात पर ज्यादा होने लगी है कि फॉर्म तो भराए जा रहे है, पेंशन मिलेगी भी या नहीं?
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]