पहली विदेश यात्रा पर भूटान पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

Uncategorized

bhutan-modiनई दिल्ली:26 मई को प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी आज अपने पहले विदेश दौरे पर भूटान पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री का ये दौरा दो दिन का होगा। मोदी की भूटान यात्रा को पड़ोसी देशों के साथ अच्छे रिश्ते बनाने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पीएम के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, विदेश सचिव सुजाता सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद हैं।
मोदी भूटान नरेश जिग्मे खेसर वांग्चुक, प्रधानंतरी शेरिंग टॉबगे से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों देश आपसी रिश्तों को मजबूत बनाने आपसी कारोबार बढ़ाने और हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में साझेदारी पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी भूटान की नेशनल एसेंबली और नेशनल काउंसिल के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि जब मोदी वहां की संसद को संबोधित करेंगे तो कोई ताली नहीं बजेगी।
भूटान में ऐसी मान्यता है कि ताली बुरी आत्माओं को भगाने के लिए बजाई जाती है। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को लेकर भूटान में भी जबरदस्त तैयारियां की गई हैं। जगह-जगह सड़कों मोदी के स्वागत में बड़े बड़े पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं। इससे पहले भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टॉबगे 26 मई को नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पहले विदेश दौरे को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने देर रात ट्वीट किया कि भूटान दौरे को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं, वहां भूटान नरेश और भूटान के प्रधानमंत्री के साथ कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। भूटान और भारत के बीच एक खास रिश्ता है जो समय की कसौटी पर हमेशा खरा उतरा है। इसीलिए पहली विदेश यात्रा के लिए भूटान मेरी स्वाभाविक पसंद था। भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टॉबगे ने उम्मीद जताई की नरेंद्र मोदी का ये दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक साबित होगा।