LIVE: डीएम एसपी का रात्रि भ्रमण- पियकड़ो को कोतवाली में बैठाया, बियर शॉप को कराया सील

Uncategorized

Wineफर्रुखाबाद: कानून व्यवस्था को चाक चौबंद करने के उद्देश्य से रात्रि भ्रमण पर डीएम के साथ एसपी भी निकल रहे है| वैसे एसपी साहब की फ़ौज को सब पता है कि कहाँ कहाँ कौन कौन सा कानून तोडा जा रहा है मगर अपने साहब की फजीहत कराने में उन्हें कोई गुरेज नहीं है| आखिर वो कहावत जो ठहरी…..किस की पूँछ किसमे रही फिर भी सीधी नहीं हुई…..| गुरूवार को डीएम साहब नगर में निकले तो घुमना पर बियर शॉप में पियक्कड़ों की फ़ौज देख छपा मार दिया| सदर-ए-कोतवाली के सिपाहियों को इतना भी मौका नहीं दिया कि वे दूकानदार को सतर्क कर सके| नतीजे में आधा दर्जन पियक्कड़ बियर की दूकान में बियर का आनंद लेते पकडे गए है| पियक्कड़ों को कोतवाली में बैठाया गया है|

Wine1दुकानदार गौरव मिश्रा डीएम को न तो स्टॉक रजिस्टर दिखा सके और न ही बिक्री का रजिस्टर| डीएम एनकेएस चौहान ने लाइसेंस के निरस्त करने के लिए अधीनस्थों को आदेश दिया है| दूकान सील करा दी गयी है| एक सिपाही मोहित कुमार ने पियक्कड़ों के पास बरामद मोबाइल को डीएम के आदेश पर जब्त करने के बाद वापस कर दिया| नतीजा यह हुआ कि मोहित कुमार को डीएम ने झाड़ पिला दी| बेचारा सिपाही| सूत्रधार है तो मदद तो करेगा ही|

कोतवाल की लगी क्लास-
Wine2डीएम ने कोतवाली क्षेत्र में बियर की दूकान पर मयखाना पकड़ कर कोतवाल प्रभारी सुनील कुमार यादव की जमकर क्लास लगा दी| इस दौरान एसपी साहब से भी कुछ बोलते नहीं बन रहा था| आखिर जब कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो जबाब तो डीएम को ही देना पड़ता है| डीएम ने बताया कि उनका रात्रि भ्रमण हर रोज चलेगा|

Wine3बियर की दूकान थी या फिर मयखाना- कुरकुरे से लेकर बर्फ तक का इंतजाम-
बियर की दुकान पर सिर्फ बियर बेचने की अनुमति होती है| जबकि हर बियर की दूकान पर ग्राहकों पीने के लिए बाकायदा सभी सुविधाये प्रदान की जा रही है| दूकान पर नमकीन तंगी देख डीएम ने फोटोग्राफी भी करायी| आखिर बियर की दूकान में कुरकुरे का क्या काम| जाम बने हुए धरे के धरे रह गए जब अचानक डीएम के सुरक्षाकर्मियों ने सब कुछ रंगे हाथ पकड़ ही लिया|

Wine4

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]