एटा से आई जहरीली शराब पीने से युवक की मौत

Uncategorized

Wineफर्रुखाबाद: आखिर पुलिस को क्या क्या सही करना है? अवैध शराब, रेप, मर्डर, सट्टा, जुआ, डग्गामार वाहन, वाहनो से अवैध वसूली, अवैध आरा मशीने बगैरह बगैरह| मगर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लाख समझाने बुझाने के बाबजूद क्या ऐसे ही पुलिस अपनी यकजाई की कमाई को छोड़ सकेगी| जब थाने बिकते हो| तो थानेदार कहाँ से लाएगा? इलाके के हर अवैध काम को रोकने की जगह वसूली करेगा ही| राजनैतिक संरक्षण प्राप्त पुलिस को मालूम है कि मेरापुर थाना क्षेत्र में एटा बार्डर से कैसे शराब आती है और बिकती है| हाँ पीकर जान देने वाला भले ही उसकी जेब गरम न कर सके, कारोबारी पर शिकंजा कसने को एक की मौत पुलिस के हत्थे चढ़ गयी है| थाना क्षेत्र में एक जहरीली शराब से एक की मौत हो गयी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है|

थाना मेरापुर के बिराहीमपुर निवासी मडलीलाल उर्फ़ नरेन्द्र पुत्र नेकसेलाल की जहरीली शराब पीने से मौत हो गयी। युवक की उम्र 50 की थी। म्रतक शराब पीने ब्रह्मपुरी गया उधर से लौटते समय रास्ते मे मौत हो गयी। ब्रह्ममपुरी, उमरैल मे कच्ची एल्कोहल से बनी थैलिया मिलती है। वहा कच्ची दारु कम दामो मे मिलती है। दारु का अवैध धन्धा पुलिस की सज्ञान मे होता है। सूचना मिलने पर थाना मेरापुर के एसँओ ने मृतक का पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]