एएमए को मिला जिला पंचायत का चार्ज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शासन के आदेश पर खाली चल रहे अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत पद का अतिरिक्त चार्ज अपर मुख्य अधिकारी हमीरपुर वीके सिंह को दे दिया गया है। तीन माह पूर्व अभियंता आदर्श अग्निहोत्री की सेवानिवृत्ति के बाद से रिक्त चल रहे पद का अतिरिक्त चार्ज लखीमपुर के अभियंता देवेन्द्र सिंह को सौंपा गया है। इसी प्रकार रिक्त चल रहे अभियंता का चार्ज जनपद लखीमपुर खीरी के अभियंता को मिला है।

मालूम हो कि तत्कालीन अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत रघुनाथ सिंह यादव को मूल निवास के जनपद औरैया में 11 अक्टूबर को हुई एक चुनावी हिंसा में शामिल होने के आरोप में जेल भेजा गया था| इसी क्रम में उनको निलंबित कर दिया गया था। तब से अभी तक पद रिक्त चल रहा था। जिलाधिकारी ने व्यवस्था की दृष्टि से जिला विकास अधिकारी को चार्ज दे दिया था। अपर मुख्य अधिकारी ने फिलहाल तीन-तीन दिन दोनों जनपदों को देने की मंशा जतायी है, परंतु दोनों जनपदों के बीच लगभग ढाई सौ किलोमीटर की दूरी होने के कारण लगता है कि जनपद का कार्य हमीरपुर से ही चलेगा।