फर्रुखाबाद: सर्राफ व्यापारी की दुकान पर गये दो लोगो को नकली जेबर बेचने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है| उनसे जाँच पड़ताल की जा रही है|
सर्राफा व्यापारी व सपा नेता राजू पाण्डेय की स्टेट बैंक फर्रुखाबाद में सर्राफ की दुकान है| गुरुवार को दो लोग दुकान पर पंहुचे और सर्राफ को एक चेन दी कहा की वह उसे बेचना चाहते है| जिस पर दुकानदार ने चेन को चेक किया तो पता चला की चेन नकली है| जिससे उसे होश उड़ गये|
दुकानदार ने पुलिस को सुचना दी पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया| पकडे गये लोगो ने अपना नाम साहिद खां व मोहम्मद नसीम बताया और यह भी कहा है की वह लोना गाजियाबाद के निवासी है शहर के रेलवे रोड स्थित एक होटल में रुके हुए है| उनकी कार टकरा गयी थी जिस बजह से वह यंहा रुके हुये है| चेन उसके साले ने उसे दी है|
फ़िलहाल पुलिस जाँच पडताल में जुट गयी है