मोदी ने संसद में बताया कैसे लाएंगे सबके ‘अच्छे दिन’

Uncategorized

modi-in-sansad11नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को सशक्त बनाने गांव के जीवन को बदलने और कौशल विकास को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए सभी पक्षों से व्यवस्था में बदलाव लाने में सहयोग करने की अपील की। मोदी ने आज लोकसभा राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि राष्ट्रपति के मुख से निकले शब्द उनकी सरकार के लिये पवित्र बंधन है और उन्हें पूरा करने में उनकी ओर से कोई कोताही नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि मंहगाई मिटाना और गरीब से गरीब व्यक्ति को उसकी कठिनाइयों से निजात दिलाने के लिये उनकी सरकार हर संभव प्रयास करेगी क्योंकि अंत्योदय का कल्याण हमारी प्रतिबद्धता है।
उन्होंने राजनेताओं से बलात्कार के प्रति रवैये में बदलाव लाने की अपील करते हुए कहा कि हम सभी को इस तरह की दुखद घटनाओं का मनोवैज्ञानिक विश्लेषण करना बंद करना होगा। ऐसा करके हम मां-बहनों की मर्यादा के साथ खिलवाड़ करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि नारी का सम्मान और सुरक्षा देश के सवा सौ करोड़ लोगों की प्राथमिकता होनी चाहिए।
मोदी ने कहा कि चर्चा के दौरान यह बात बार-बार सामने आयी कि अभिभाषण में जो सपने दिखाये गये हैं उन्हें पूरा कैसे किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की चिंता का उठना स्वाभाविक है क्योंकि अभी तक ऐसा नहीं हो सका है लेकिन सवा सौ करोड़ के इस देश में यदि प्रयास किए जाएं तो कुछ भी संभव है, लेकिन इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।
पिछले आम चुनाव में भाजपा को शानदार सफलता दिलाने के बाद पहली बार लोकसभा को संबोधित कर रहे मोदी आत्मविश्वास भरे नजर आए। उन्होंने कहा कि सवा सौ करोड़ देश के भारत की ताकत को विश्व के सामने हमें रखना है और हमें आंख में आंख डालकर और सीना तान कर विश्व के लोगों को भारत की ताकत बतानी होगी।
मोदी ने उनकी सरकार को पांच साल के लिये स्पष्ट जनादेश देने के लिए जनता के प्रति आभार जताया और सदस्यों को याद दिलाया कि चुनाव जीतने के बाद वे जनता की उम्मीदों के दूत और रखवाले बन गए हैं और अब उन्हें जनता के लिए काम करना होगा।
मोदी ने व्यवस्था में बदलाव की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि भारत की पहचान स्कैम इंडिया के रूप में बन गई है, जिसे हमें स्किल इंडिया में बदलना होगा। हमारी सरकार कौशल विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देगी।
लोकसभा के अलावा मोदी ने राज्यसभा में भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए जवाब दिया। मोदी ने सभी को साथ लेकर चलने की बात कही। मोदी ने कहा कि उनका लक्ष्य एक मजबूत भारत बनाना है।