यूपी के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार: मायावती

Uncategorized

लखनऊ|| उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने आज इलाहाबाद में हुयी पार्टी रैली में राज्य में बुनियादी सुविधाओं की कमी के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की आलोचना पर पलटवार करते हुए कहा कि राज्य में मूलभूत सुविधाओं की दुर्दशा के लिए कांग्रेस ही जिम्मेदार है। कांग्रेस ने देश ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में भी लगभग 40 साल तक एकछत्र राज किया।

मायावती ने यहां जारी बयान में कहा कि सोनिया को आरोप लगाने से पहले तमाम तथ्यों पर भी गौर कर लेना चाहिए था। उन्होंने कहा कि जहां तक उत्तर प्रदेश सरकार का सवाल है तो वह किसी स्तर पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करती और जो भी अधिकारी या व्यक्ति इसमें लिप्त पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है।

केंद्र द्वारा उत्तर प्रदेश को हजारों करोड़ रुपये दिए जाने के बावजूद इस सूबे में बुनियादी समस्याएं मौजूद रहने संबंधी सोनिया गांधी के आरोप पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बुनियादी सुविधाओं के मौजूद न होने के लिए तो कांग्रेस पार्टी ही जिम्मेदार है, जिसने आजादी के बाद लगातार लगभग 40 साल तक प्रदेश में और 50 वर्ष से अधिक समय तक केंद्र में राज किया। लेकिन कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया।

बसपा प्रमुख ने कहा कि जब कभी प्रदेश की मौजूदा सरकार ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए केंद्र से धनराशि की मांग की तो उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया।

मायावती ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार को केंद्र से कुल 34083.54 करोड़ रुपये मिलने हैं। गत अक्टूबर तक उसमें से सिर्फ 16414 .16 करोड़ रुपये ही मिले हैं, जबकि 17669.38 करोड़ रुपये प्राप्त होना बाकी है। इस तरह केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश के साथ उदासीनतापूर्ण रवैया अपनाए हुए है।

बसपा प्रमुख ने कहा कि उन्होंने इस बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कई बार पत्र लिखकर तथा खुद मिलकर भी उनका ध्यान केंद्र द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति बरते जा रहे सौतेले व्यवहार की ओर दिलाया था, लेकिन उसका कोई खास फायदा नहीं मिल पाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2007 में प्रदेश में बसपा सरकार बनने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर 80 हजार करोड़ रुपये का विशेष आर्थिक पैकेज मांगा था। लेकिन केंद्र ने इस पैकेज के तहत अभी तक कोई मदद नहीं की।