अष्टधातु की 3 करो़ड रूपये की मूर्ति के साथ 3 गिरफ्तार

Uncategorized

गोरखपुर|| उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पुलिस ने करीब तीन करो़ड रूपये मूल्य की अष्टधातु की अतिप्राचीन मूर्ति के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

जिले के ब़डहगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार देर रात जाबिर, मुस्तकीन और शाहिद (सभी करीब 25 वर्ष) को उस समय अष्टधातु की मूर्ति के साथ गिरफ्तार किया जब वे उसे बेंचने की फिराक में थे। स्थानीय थाना प्रभारी अनिल पांडे ने आज संवाददाताओं को बताया कि तस्करों के कब्जे से पांच किलोग्राम वजन की भगवान गौतम बुद्ध की अतिप्राचीन अष्टधातु की मूर्ति बरामद की गई है।

तीनों आस-पास के आजमगढ़ और मऊ जिलों के निवासी हैं। पांडे के मुताबिक तीनों ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि बरामद मूर्ति नेपाल के बौद्ध मंदिर से चुराई गई है, जिसे ये दिल्ली के किसी ग्राहक को बेंचने की फिराक में थे। पुलिस का कहना है कि तीनों बीते पांच सालों से इस धंधे में लिप्त हैं और ये नेपाल स्थित मूर्ति चोर गिरोह के लिए आपूर्ति करने (सप्लायर) का काम करते हैं। तीनों से इनके गिरोह के बारे में पूछताछ की जा रही है।