फर्रुखाबाद: यूपी में पुलिस का इक़बाल कुछ यू है कि फर्रुखाबाद में एक दरोगा जी की तीन बदमाश टाइप ग्रामीणो ने जमकर पिटाई कर दी, उनका मोबाइल और नगद नारायण छीन लिया और पिस्तौल छीनने का भी प्रयास किया| बेचारे दरोगाजी अकेले जरूर फसे थे मगर वर्दी तो पहने थे| यादव थानेदार के अंडर में पिटे गौतम दरोगा की पिटाई के पीछे लोग तरह तरह की बाते कर रहे है| फिलहाल तो सवाल पुलिस के इक़बाल पर है|
शमसाबाद थाने के अंतर्गत गाव ऊगरपुर में दरोगा कौशलेन्द्र गौतम दो पक्षों के झगडे की सूचना पर गए थे| बताया जा रहा है कि एक पक्ष की थाने में सेटिंग हो गयी थी मगर दरोगा गौतम को न्याय की सूझ गयी और इसी पर मामला बिगड़ गया| थाने में सेटिंग कर चुके पक्ष के युवको ने दरोगा को घसीट घसीट कर मारा| दरोगाजी पिस्तौल बचाने में तो कामयाब हो गए मगर पुलिसिया इक़बाल, अपना मोबाइल, और 2500 रुपये नगद लुटा आये|
सूत्रों ने बताया कि ऊगरपुर के अमित उर्फ़ राजन सक्सेना और नन्हे बाथम के बीच कुछ जमीन का विवाद था| दोनों की जमीनी पंचायत एक दिन पहले थाने में होती रही| इसके बाद रविवार को गाव में दोनों पक्ष फि से भिड़ गए| राजन सक्सेना गाव का पुराना निवासी है और ठीक ठाक हैसियत है| वहीँ नन्हे बाथम की माली हालत कुछ ठीक नहीं है| सोमवार को राजन के साथ दो युवक बबलू निवासी पलिया और सर्वेश यादव निवासी मुरैठी ऊगरपुर नन्हे बाथम के भिड़ गए| नन्हे ने पुलिस को फोन कर सूचना दे दी| जिस पर दरोगा कौशलेन्द्र गौतम गाव में बाइक से पहुंचे और मारपीट करने वाले राजन, बबलू और सर्वेश यादव को पकड़ने लगे| इसके बाद तीनो ने दरोगा पर हमला कर दिया| फिलहाल दरोगा जी अपने हाल पर रो रहे है| और जनता पचास बाते बना रही है|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]