फर्रुखाबाद: ठंडी सड़क फीडर पर 8-8 एमबी के 3 ट्रांसफार्मर एक साथ फुक जाने से नगर क्षेत्र में घोर बिजली संकट खड़ा हो गया है| दोपहर बाद लगभग 3 बजे एक ट्रांसफार्मर में आग लगी जिसकी चपेट में एक एक कर तीन ट्रांसफार्मर आ गए| 50 फ़ीट ऊँची आग की लपटे उठी| फर्रुखाबाद और कन्नौज की दमकल में 5 घंटे बाद आग पर काबू पाया| एडीएम और डीएम भी मौके पर पहुंचे| लगभग २ करोड़ का नुक्सान आंका जा रहा है|
ठंडी सड़क फीडर के बड़े तीनो फुक जाने से रेलवे, आरएमआर, कोल्ड, चौक सभी फीडर ब्लैक आउट की स्थिति में आ गए है| केवल जसमई फीडर और मेलेटरी फीडर से सप्लाई वाले क्षेत्रो में ही बिजली मिल सकेगी| मेलेटरी फीडर से लिंजीगंज से सधवाड़ा क्षेत्र की बिजली बहाल रहेगी| बाकी पूरे नगर क्षेत्र में बिजली गुल हो गयी है|
8-8 एम बी के बड़े ट्रांसफार्मर बाहर से मंगाने के लिए अफसरों ने प्रयास शुरू कर दिया है| जिलाधिकारी स्वयं पूरे मामले पर नजर रखे हुए है और संबंधित अधिकारियो से बातचीत कर रहे है| फिर भी ट्रांसफार्मर की आने और उन्हें लगाकर चालू और टेस्टिंग करने की प्रक्रिया में काम से काम 3 से चार दिन का समय लगता है| बिजली विभाग के अफसरों का कहना है कि उनका प्रयास जल्द से जल्द व्यवस्था करके विद्युत आपूर्ति चालू करना है|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]